• दिल्ली में नाले में गिरने से बच्चे की मौत, मोहन सिंह बिष्ट बोले- दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई

    उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के खजूरी खास में एक बच्चे की खुले नाले में गिरने से हुई मौत पर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिनके कारण लापरवाही हुई है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के खजूरी खास में एक बच्चे की खुले नाले में गिरने से हुई मौत पर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिनके कारण लापरवाही हुई है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

    दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "निश्चित रूप से इस तरह की जो घटनाएं घट रही हैं, वो विभागों की लापरवाही के कारण हो रही हैं। खुले नाले तो इलाके में बहुत पहले से हैं और उस जगह पर दीवार बनाने का काम बाढ़ नियंत्रण विभाग का था। मगर जिन अधिकारियों की वजह से तीन साल के बच्चे की जान गई है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

    मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी (आप) का एक ही उद्देश्य रह गया है कि जनता को भ्रमित किया जाए। दिल्ली सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा। 24 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है, और उसमें सारी सुविधाओं को लेकर फैसले लिए जाएंगे।"

    बता दें कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खजूरी खास की गली नंबर 22 में एक 3 साल का बच्चा शुक्रवार को खेल रहा था और वे खेलते समय खुले नाले में गिर गया। तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

    वहीं, स्थानीय लोगों ने बच्चे की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर नाले के आसपास दीवार होती तो बच्चा उसमें नहीं गिरता और उसकी जान बच सकती थी।

    फिलहाल खजूरी खास थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें